राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू को अभी बारिश का करना होगा इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक चूरू में अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा. 14 से 16 जुलाई के बीच आसमान में बादल छाए राह सकते है. साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं बादल छाए रहने के चलते गर्मी से राहत मिलेगी है.

Churu news, wait for rain, weather department
चूरू को अभी बारिश का करना होगा इंतजार

By

Published : Jul 11, 2020, 12:40 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय को मानसून की अच्छी बारिश का अभी इंतजार करना होगा. जिले के तारानगर और रतनगढ़ इलाकें में अच्छी बारिश हो चुकी है. जिला मुख्यालय फिलहाल सूखा है. एक दिन पहले शुक्रवार को भी काले बादल छाए, लेकिन बिना बरसे ही चले गए. हालांकि बादल छाए रहने के चलते गर्मी से राहत जरूरी मिली है.

चूरू को अभी बारिश का करना होगा इंतजार

मौसम विभाग के मुताबिक चूरू में अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा. 14 से 16 जुलाई के बीच आसमान में बादल छाए राह सकते है. वहीं कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 12 से 16 जुलाई तक चूरू में दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का पारा 30 डिग्री तक रहेगा. ऐसे में तय है कि आगामी पांच दिनों में चूरू के वाशिंदों को गर्मी नहीं सताएगी.

किसानों को बारिश का इंतजार

जिले में किसानों को अभी मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है. पहले टिड्डियों के हमले से परेशान किसान को बारिश से जो उम्मीद थी, वो अभी पूरी नहीं हुई है. जिले के कई इलाकों में हाल ही में हुई हल्की बारिश के बाद उम्मीद जगाई थी कि अब इंद्रदेव मेहरबान होंगे, लेकिन फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है. मौसम विभाग ने भी अभी जिले में अच्छी बारिश की संभावना नहीं जताई है. ऐसे में अन्नदाता के चेहरे पर मायूसी है. हालांकि जिले के तारानगर और रतनगढ़ कस्बें में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन ग्रामीण इलाकें अभी सूखे हैं.

यह भी पढ़ें-भरतपुरः भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल

आने वाले पांच दिनों में चूरू का न्यूनतम तापमान 29-30 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 12, 13 और 14 जुलाई को न्यूनतम 30 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहेगा. वहीं 15 और 16 जुलाई को न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details