चूरू.श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया गया है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर भाजपा ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निधि समर्पण कोष में एक करोड़ दो लाख रुपए के चेक का दान दिया. राठौड़ ने कहा कि यह धन भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर हो रहे राम मंदिर निर्माण में लगेगा. आपके की ओर से दिया गया धन एक पुनीत कार्य में लगेगा.
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर भाजपा ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक में ग्रामीणों ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए निधि समर्पण कोष में एक करोड़ दो लाख के चेक उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के माध्यम से निधि समर्पण कोष के जिला संयोजक को सुपुर्द किए. इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से एक करोड़ दो लाख श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए दिए गए हैं और भी ग्रामीण क्षेत्र से चेक आएंगे उन्हें भी आगे सुपुर्द किया जाएगा.