चूरू.जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव घांघू के ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक चौक में सरकारी योजना में बनी दुकानों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव का सरपंच आवंटन में अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहा है. घांघू ग्राम पंचायत के इन ग्रामीणों ने बताया की गांव के सार्वजनिक चौक में सरकारी योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा आठ दुकानें बनाई गई थी. आरोप है कि जिनका आवंटन गांव का सरपंच अपने निजी लोगों को कर रहा है.
चूरू: सरकारी योजना में बनी दुकानों के आवंटन में ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए अनियमितताओं के आरोप
चूरू के के निकटवर्ती गांव घांघू के ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक चौक में सरकारी योजना में बनी दुकानों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने यह आरोप सरपंच पर लगाया है.
ग्राम पंचायत घांघू के इन ग्रामीणों ने कहा कि आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ है.
ग्रामीणों का कहन है कि दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को सरकारी नियमानुसार किया जाए या लाटरी सिस्टम से आवंटित करें, उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. ग्रामीणों ने योजना के तहत बनी इन आठो दुकानों के आवंटन पर सवाल उठाए है. वहीं ग्राम पंचायत में बनी इन आठ दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शिता से करने की गुहार लगाने और मामले की जांच हेतु ग्राम पंचायत घांघू के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है.