सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर वृत के सिदमुख थाना क्षेत्र के गांव चैनपुरा छोटा के पास रविवार को अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक पर सवार एक ही गांव के तीन युवको की मौत हो गई है. घटना की सुचना सिदमुख पुलिस को मिलने पर सिदमुख थानाधिकारी धर्मसिंह मय पुलिस जाब्ते के साथ मोके पर पहुंचे और हादसे में घायल तीनो को राजकीय रेफरल अस्पताल लेकर आए.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर जहां पर चिकित्सको ने तीनो को म्रत घोषित कर दिया. घटना के बाद राजकीय रेफरल अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. पुलिस ने बताया कि तीनो म्रतक चैनपुरा छोटा के 17 वर्षीय जयभगवान सांगवान, 19 वर्षीय गजेंद्र सिंह राजपूत और 20 वर्षीय संजय सिंह राजपूत शामिल है. पुलिस ने तीनो शवों का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिया है.
गांव में पसरा सन्नटा
चेनपुरा बड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई तीन युवको की मौत के बाद चेनपुरा छोटा गांव में सन्नाटा पसर गया है और गांव के लोग सादुलपुर अस्पताल में पहुंच गए. जानकारी के अनुसार तीनो मृतक एक ही गांव के है और रात को सिदमुख से अपने गांव आ रहे थे. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है.
पढ़ेंः बाड़मेर का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, खबर सुनते ही पत्नी की तबियत बिगड़ी, पार्थिव देह आज पहुंचेगा उनके गांव
रविवार रात्रि को चेनपुरा छोटा गांव के तीन युवक सिदमुख से अपने गांव चेनपुरा छोटा जा रहे थे सिदमुख से चेनपुरा बड़ा गांव के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक पर सवार तीन युवक, जिनमे दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य को हिसार ले जाया गया. जहां पर उसने भी दम तोड़ दिया. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर, शव परिजनों को सौप दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश में जुटी है.