राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत, 2 की मौत - churu news

चूरू में NH-52 पर लखाऊ के पास ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद एनएच-52 पर जाम भी लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और जाम हटाया.

ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, Two people killed in a collision between a truck and a trolley
ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत

By

Published : Dec 6, 2019, 1:28 PM IST

चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एनएच-52 पर लखाऊ के पास ट्रक और ट्रोले की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक राजेंद्र कुमार सहित 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में पहुंचाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

ट्रक और ट्रोले की भिड़ंत

बताया जा रहा है, कि ट्रक चालक सीकर जिले के गनेड़ी का रहने वाला था. वहीं परिचालक शिवराज सिंह नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला था. दोनों एक ही ट्रक में सवार थे. परिजनों ने मृतकों की पहचान की.

पढ़ेंः चाकसू में बेकाबू ट्रेलर ने महिला को रौंदा, चूरू में सड़क हादसे में 2 घायल, डीग में भी खूनी संघर्ष

एनएच-52 पर हुई इस दुर्घटना में ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी इनसे टकरा गया था, लेकिन 2 लोगों के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक में गेहूं लाया जा रहा था, जबकि ट्रोले में स्क्रेप था. हादसे के बाद एनएच-52 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. दूधवाखारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details