चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एनएच-52 पर लखाऊ के पास ट्रक और ट्रोले की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक राजेंद्र कुमार सहित 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में पहुंचाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
बताया जा रहा है, कि ट्रक चालक सीकर जिले के गनेड़ी का रहने वाला था. वहीं परिचालक शिवराज सिंह नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला था. दोनों एक ही ट्रक में सवार थे. परिजनों ने मृतकों की पहचान की.