राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः चोरों ने बंद मकान के तोड़े ताले, सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए पार - sadulpur subdivision

चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड के वार्ड 27 में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े चोरी कर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया.

Burglars break locks in a closed house, churu news, चूरू न्यूज
चोरों ने एक बंद मकान के तोड़े ताले

By

Published : Dec 11, 2019, 4:37 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर उपखंड के वार्ड संख्या 27 में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करके फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बंद मकान का ताला भी आरोपी के मकान से बरामद किया है.

चोरों ने एक बंद मकान के तोड़े ताले

बता दें कि थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि राजबाला पत्नी अशोक कुमार पंघाल निवासी लुटाणापूर्ण ने दर्ज मामले में बताया कि वह अपने मकान को बंद कर जयपुर में रहते है और मकान की देखभाल उसका बड़ा भाई दिनेश करता है, सुबह दिनेश की पत्नी ने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है. जिसकी सूचना उनको मिली और शाम को वो सादुलपुर पहुंचकर मकान की जांच की तो मकान के कमरों और आलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ेंःराजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना

चोरों ने चांदी की पाजेब एक जोड़ी, सोने की चेन दो, पांच चांदी के सिक्के, सोने को मंगलसूत्र एक एलसीडी और रसोईघर के समस्त बर्तन चोरी कर फरार हो गए. वहीं लोगों का कहना है कि मोहल्ले का ही घीसाराम नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो वह घबरा गया. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर अन्य चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details