राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निकाय चुनाव करवाने की कवायद तेज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक - Civic elections 2019

चूरू जिले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नरसिम्हा राव ने क्राइम मीटिंग ली. बता दें कि क्राइम मीटिंग में अपराध समीक्षा और चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान आईजीपी जोश मोहन, एसपी तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे .

The exercise to conduct fair and peaceful body elections intensified, churu news, चूरू न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 11:30 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग आयोजित हुई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नरसिम्हा राव ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से विशेष चर्चा की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निकाय चुनाव करवाने की कवायद तेज

पढ़ेंःचूरू: दिल्ली पुलिस के समर्थन में खाकी ने किया मेस का बहिष्कार, सड़क पर उतरे परिजन

क्राइम मीटिंग में एडीजीपी ने जिले में अपराधों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों को लेकर थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है. इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों में फरार चल रहे वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने, वांटेड अपराधियों की धरपकड़, थानों में पेंडिंग मामलों के निस्तारण, अवैध शराब की रोकथाम सहित चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान आईजीपी जोश मोहन, एसपी तेजस्विनी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details