चूरू. थार का प्रवेश द्वार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां पिछले दस दिनों से तापमान 50 डिग्री के इर्द गिर्द दर्ज किया जा रहा है. बात अगर मंगलवार की करे तो यहां मंगलवार सुबह 1 बजे ही तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया.
चूरू में पड़ रही भीषण गर्मी की मौसम विभाग प्रभारी ने बताई ये बड़ी वजह - राजस्थान मौसम
ईटीवी भारत से बातचीत में चूरू मौसम विभाग के प्रभारी रविन्द्र सिहाग ने बताया की मंगलवार को सुबह 8 बजे का न्यूनतम तापमान 32.1 दर्ज किया गया और 11:30 बजे का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. 1 बजे तक तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया.
चूरू अंचल में इन दिनों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. जिले के लोग 1 जून से 50 डिग्री पारे का टार्चर झेल रहे हैं. भीषण और प्रचंड गर्मी के आगे सभी बेबस नजर आ रहे हैं. शहर की सड़कों पर सुबह ही सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. अंचल में जून के पहले ही दिन तापमान 51 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. जो चूरू के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा. 1 जून के बाद भी अंचल में हालात बदले नहीं बल्कि तापमान ने यहां लगातार हैट्रिक लगाई. वहीं भीषण गर्मी और तपन से बचने के लिए जो लोग घरों से निकल रहे हैं. वह हाथों में छतरी और मुंह पर सूती कपड़े का नकाब लगा घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में चूरू मौसम विभाग के प्रभारी रविन्द्र सिहाग ने बताया की मंगलवार को सुबह 8 बजे का अधिकतम तापमान 32.1 दर्ज किया गया और 11:30 बजे का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. 1 बजे तक तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं मौसम केंद्र के प्रभारी ने माना की चूरू में भीषण गर्मी पड़ने की मुख्य वजह है. यहां पेड़ पौधों की अत्यधिक कटाई और वनस्पति की कमी. जिसके चलते तापमान यहां अधिक दर्ज किया जाता है.