राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः तापमान में 9 डिग्री की बढ़त के बाद भी सर्दी का सितम बरकरार... - चूरू न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

शेखावाटी में सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चूरू में लगातार चार दिनों तक पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा. शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

not relief from cold, churu temperature
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी...

By

Published : Jan 2, 2021, 8:51 PM IST

चूरू. प्रदेश के शेखावाटी इलाके में सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चूरू में लगातार चार दिनों तक पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा. हालांकि, शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, बावजूद इसके सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी. ठंड के असर के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है. यहां लगातार पिछले चार दिनों से पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया जा रहा था. जिसके चलते खुले में पानी की परत बर्फ में तब्दील हो गयी. खेतों में फसलों पर भी ठंड का असर देखा गया. नश्वर सी चुभती सर्दी के आगे अलाव और हीटर भी ठंडे नजर आए.

पढ़ें:धौलपुर : मावठ से खिले किसानों के चेहरे...दिनभर छाए रहे बादल, हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

शनिवार का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया. रात के तापमान में 9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बावजूद इसके यहां शीतलहर के चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. यहां 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया. 30 दिसंबर की चूरू की सर्दी की इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. यहां माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रात का पारा दर्ज किया गया. 31 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. 1 जनवरी को भी यहां साल के पहले दिन पारा माइनस 0.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details