चूरू.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय क्राइम बैठक ली. पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सक्रिय गैंग पर नकेल कसी जाए. साथ ही जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए.
बता दें कि बैठक में तेजस्विनी गौतम ने जिले में हो रही नशे की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने और सड़कों पर दौड़ रहे तेज गति से ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. वहीं जिले की सीमा हरियाणा राज्य से सटी होने के कारण बढ़ रहे जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.