चूरू.जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले यहां जिला भाजपा में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उपचुनाव से पहले भाजपा का कप्तान बदल दिया गया. सालासर के धर्मवीर पुजारी को जिला भाजपा का कप्तान बनाया गया है. आलाकमान के इस निर्णय को उपचुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.
धर्मवीर पुजारी की भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि पार्टी निचले स्तर पर काम करने वाले पदाधिकारियों को भी तरजीह देती है. बता दें कि अब तक भाजपा जिलाध्यक्ष जिला मुख्यालय से ही लगभग होते आए हैं. जिला भाजपा का यह दांव कांग्रेस खेमे में भी हलचल पैदा कर सकता है. क्योंकि अब तक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष भी सालासर के पुजारी परिवार से ही है, लेकिन माना जा रहा है कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा अपनी नयी टीम में इस बार किसी नए चेहरे को जगह दे सकते हैं.