चूरू:रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसा चूरू का छात्र अपने घर पहुंचा (Churu student reached home after Russia Ukraine war) है. चूरु लौटे कर्ण चोटिया ने बताया कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने 3 प्लेनों को भेजा, जिनमें कुछ 22 को आये और कुछ 24 और 26 फरवरी को आएंगे.
कर्ण ने बताया कि उसके साथ उसके क्लासमेट ओड़िसा का रहने वाला पपुन कुमार साहू भी आया है. कर्ण ने बताया कि उसने तीन साल तक की फीस जमा करा दी थी. जिसको किसी भी हाल में वापस नहीं किया गया. चोटिया ने बताया कि प्लेन में लगभग 250 भारतीय आए. जिनमें राजस्थान के लगभग 10 विद्यार्थी थे. एयरपोर्ट पहुंचने पर राजस्थान सरकार ने हमें घर तक पहुंचाने में मदद की.