राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Russia Ukraine war: यूक्रेन में फंसा चूरू का छात्र पहुंचा घर...बोला- युद्ध के कारण पढ़ाई खराब हो गई - ETV Bharat Rajasthan News

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का खामियाजा यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों को भी उठाना पड़ रहा है. इस गंभीर हालात में यूक्रेन में फंसा चूरू का एक छात्र घर पहुंचा (Churu student came home after Russia Ukraine war) है. उसने युद्ध की वजह से पढ़ाई खराब होने की बात कही है. छात्र ने यूक्रेन से राजस्थान पहुंचने पर राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया है.

Churu student reached home after Russia Ukraine war
यूक्रेन में फंसा चूरू का छात्र पहुंचा घर

By

Published : Feb 24, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:12 PM IST

चूरू:रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसा चूरू का छात्र अपने घर पहुंचा (Churu student reached home after Russia Ukraine war) है. चूरु लौटे कर्ण चोटिया ने बताया कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने 3 प्लेनों को भेजा, जिनमें कुछ 22 को आये और कुछ 24 और 26 फरवरी को आएंगे.

कर्ण ने बताया कि उसके साथ उसके क्लासमेट ओड़िसा का रहने वाला पपुन कुमार साहू भी आया है. कर्ण ने बताया कि उसने तीन साल तक की फीस जमा करा दी थी. जिसको किसी भी हाल में वापस नहीं किया गया. चोटिया ने बताया कि प्लेन में लगभग 250 भारतीय आए. जिनमें राजस्थान के लगभग 10 विद्यार्थी थे. एयरपोर्ट पहुंचने पर राजस्थान सरकार ने हमें घर तक पहुंचाने में मदद की.

यूक्रेन में फंसा चूरू का छात्र पहुंचा घर

पढ़ें:यूक्रेन में फंसे बच्चों के पैरेंट्स बोले- हम दो लाख रुपये फ्लाइट का किराया नहीं दे सकते, उन्हें बचा लीजिए सरकार

उन्होंने बताया कि राजस्थान हाउस दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए पूरी सुविधाएं प्रदान की गईं. इसके अलावा हमें कार से घर तक राजस्थान सरकार के द्वारा भेजा गया. ये सुविधाएं सरकार ने निःशुल्क मुहैया करवाई हैं. इसके लिए उन्होंने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि केवल प्लेन की टिकट के पैसे देने पड़े. चोटिया ने बताया कि उनकी पढ़ाई का यह तीसरा वर्ष है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details