राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरु: पुलिस का काम जमीनों पर कब्जा करवाना नहीं लोगों को न्याय दिलवाना है- चूरु SP - churu sp meeting

चूरु में अपनी पहली ही बैठक में नए SP ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को न्याय दिलाने का होता है, अन्याय करने का नहीं. साथ ही उन्होंने NDPS और आबकारी एक्ट में कार्रवाई में तेजी लाने की बात भी कही.

Churu SP Narayan Togas,  Churu's new SP Narayan Togas
चूरु SP ने ली बैठक

By

Published : Jan 9, 2021, 9:24 PM IST

चूरु. चूरु के नए SP नारायण टोगस पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली क्राइम बैठक ली. पहली ही बैठक में एसपी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि पहली गलती माफ कर सकता हुं दूसरी नहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जमीनों पर कब्जा करवाना नहीं बल्कि गरीब को न्याय दिलवाना है.

चूरु SP ने ली बैठक

बैठक में सभी थानों के SHO थानाधिकारी सहित जिले के सभी सीओ और एएसपी मौजूद रहे. जिसमें उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के मंत्र दिए और साफ शब्दों में कहा कि पुलिस न्याय दिलाने के लिए होती है, अन्याय करने के लिए नहीं.

रिजर्व पुलिस लाइन में हुई क्राइम बैठक में उन्होंने एनडीपीएस और आबकारी एक्ट की कार्रवाई में तेजी लाने की बात कही. साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के लोग जिन पर दो या दो से अधिक मुकदमे है उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने बैठक में हथियारबंद गस्ती दल और नेशनल हाईवे से लगने वाले समस्त थानों को प्रभावी नाकाबंदी में बैरिकेट्स और ड्रम आदि का प्रयोग लेने की बात कही.

पढ़ें-सादुलपुर में पति की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे प्रकरणों को सहायक पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक को अपने सुपर विजन में निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. क्राइम बैठक के बाद एसपी ने संपर्क सभा में पुलिस जवानों के अभाव-अभियोग सुने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details