चूरू.लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें, चूरू पुलिस की ओर से शुरू किए गए अभियान मेरा चूरु मेरा फर्ज में अब तक लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही थी और ऑनलाइन सेशन के जरिए चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लोग राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों को सुन रहे थे और देख रहे थे, लेकिन अब चूरू पुलिस की इस पहल में आमजन की एक और एक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत लोग घर पर की जाने वाली विभिन्न फिजिकल एक्सरसाइज का 30 सेकंड का वीडियो बना फेसबुक पर शेयर करेंगे.
ऑनलाइन सेशन की इसी कड़ी में मंगलवार को चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम चूरू पुलिस के फेसबुक पेज के जरिए आम जन से रूबरू हुई. एसपी तेजस्विनी गौतम ने अपने अनुभव साझा किए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को टिप्स दिए और सफलता के मंत्र बताए.
इस दौरान एसपी गौतम ने चूरू के लोगों से कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करने और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने का आमजन से वादा लिया. लाइव सेशन में अपने अनुभव साझा करते हुए एसपी गौतम ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी भी एक मुश्किल सफर है इसमें खुद को इमोशनली और फिजिकली मजबूत रखना होता है. तीन चरणों में इसकी परीक्षा होती है और असफल होने पर आपको दोबारा भी यह परीक्षा देनी पड़ सकती है.