चूरू.बीते दिनों में दिन-रात ड्यूटी करने के साथ ही लॉकडाउन की पालना करवाने वाले पुलिसकर्मियों की खुदखुशी के कई मामले सामने आए. इन मामलों के सामने आने के बाद खाकी के तनाव को साफ महसूस किया जा सकता है. पुलिसकर्मियों पर काम को लेकर बढ़ते तनाव की बात लगातार सामने आती रही है. साथ ही उन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दबाव की भी अक्सर सुनने को मिल जाती है.
जवानों की इसी समस्या को महसूस करते हुए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम आगे आईं हैं. तेजस्विनी अब जिले के हर थाने में जाकर जवानों से बात कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर जवानों को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे बताएं, उसकी समस्या का निदान किया जाएगा. तेजस्विनी जवानों से सीधी बात कर उनका मनोबल भी बढ़ा रही हैं.
पढ़ें- चूरू: तारानगर में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई चार
काउंसलर की ली जाएगी मदद
जिले के हर थाने में काउंसलर की भी मदद ली जाएगी. इस कार्य के दौरान निजी और पारिवारिक समस्याओं और मानसिक दबाव के चलते पुलिसकर्मी अपने मन की बात किसी के साथ साझा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार यही समस्याएं बड़ा रूप ले लेती हैं. इन्हीं समस्याओं को हल करने और रोकने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम पुलिसकर्मियों की मानसिक पीड़ा को दूर करने के लिए थाना स्तर पर काउंसलर की मदद भी लेंगी. साथ ही काउंसलर के परामर्श के बाद पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को भी खुलकर बता सकेंगे.
रोटेशन में मिलेगा अवकाश