राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू:अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशाओं को कारण बताओ नोटिस जारी - चूरू कोतवाली थाना न्यूज

चूरू जिले में कलेक्ट्रेट भवन के सामने प्रदर्शन कर रहीं आशाओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.17 जुलाई से गहलोत सरकार के खिलाफ कर रहे विरोध प्रदर्शन.

आशाओँ का धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 9, 2019, 2:12 PM IST

चूरू.जिले में 17 जुलाई से संघर्ष कर रहीं आशाओं की गुहार प्रदेश सरकार तक नहीं पहुंच रही.प्रदेश सरकार से स्थायी करण,मानदेय वृद्धि सहित दो विभागों को एक विभाग में करने की मांग को लेकर आशाएं जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करती नजर आईं.

आशाओँ का धरना प्रदर्शन

प्रदेश सरकार ने इनकी मांगों को अनसुना कर दिया है.इन सबके बीच इन आशाओं के धरने प्रदर्शन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.तीन दिन पहले भी अपनी मांगों को लेकर आशाओं पर कोतवाली थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया था.

पढ़ें.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था.नागौर : न्यू पेंशन स्कीम की 'शव यात्रा' निकालकर कर्मचारियों ने जताया विरोधजिला प्रशासन ने बताया कि ये आशाएं सरकारी योजनाओं में भागीदारी नही निभाने, सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना ये आशाएं धरने पर बैठी हैं.जिसके चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details