राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: डेढ़ साल से बंद पड़ा रैन बसेरा शुरू - जिला कलेक्टर संदेश नायक

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हुए रैन बसेरे का ओछी राजनीति के चलते शुभारंभ नहीं करने की खबर दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. जिला कलेक्टर ने तुरंत रैन बसेरा चालू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद बिना किसी उद्घाटन के ही रैन बसेरा शुरू कर दिया गया.

रैन बसेरे का  शुभारंभ, churu shelter house
रैन बसेरे का शुभारंभ

By

Published : Jan 1, 2020, 1:24 PM IST

सरदारशहर (चूरू). नए साल के अवसर पर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. एक दिन पहले ही ईटीवी भारत ने दिखाया था, कि किस तरह 35 लाख की लागत से बना जिले का सबसे बड़ा रैन बसेरा राजनीति की भेंट चढ़ चुका है. डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हुआ रैन बसेरे का ओछी राजनीति के चलते अभी तक शुभारंभ नहीं किया जा सका था. जिसके चलते यहां के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. ईटीवी भारत की खबर देख जिला कलेक्टर संदेश नायक ने तुरंत रैन बसेरे को चालू करवाने के निर्देश दिए और रैन बसेरे बिना किसी उद्घाटन के ही शुरू कर दिया गया.

रैन बसेरे का शुभारंभ

रैन बसेरा शुरू होने से अब शहर के लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि यहां का तापमान लगातार जमाव बिंदु पर चल रहा है. शहर के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. बता दें, कि रेलवे स्टेशन पर बना यह रैन बसेरा चूरू जिले का सबसे बड़ा रैन बसेरा है.

पढ़ें. चूरूः भाजपा पार्षदों ने सदन से किया वाकआउ

सियासत की भेंट चढ़ चुके इस रैन बसेरे का किसी नेता से उद्घाटन करवाया जाना था. वहीं अब खबर चलने के बाद आनन-फानन में इस रैन बसेरे को शुरू करवा दिया गया है. नगरपालिका चेयरमैन सुषमा पिंचा ने बिना किसी उद्घाटन के ही अस्थाई रूप से रैन बसेरे को शुरू करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details