चूरू.जिले के तारानगर तहसील के गांव किरसाली कांधलान में 28 वर्षीय युवक की हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड में लेकर पूछताछ की और हत्या के ममाले का खुलासा किया. तीनों आरोपियों को बुधवार को चूरू के जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि, तारानगर थाना पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी अजय सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रामप्रताप की पगड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसकी हत्या को हादसा दिखाने की नियत से शव को पानी के कुंड में फेंक दिया था. पुलिस को मृतक का शव किरसाली गांव के खेत में बने पानी के कुंड में तैरता हुआ मिला था. जिसके बाद मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी अजय सिंह राजपूत सहित तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.