राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा जीरो पर आने तक सड़क अभियान रहेगा जारी : चूरू एसपी - Road Safety Campaign

चूरू जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान के समापन पर बोलते हुए कहा कि भले ही आज इस अभियान का समापन हो जाए लेकिन हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जबतक जिले में सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा जीरो नही हो जाता.

Road safety campaign ends in Churu, churu news, चुरू न्यूज

By

Published : Oct 23, 2019, 11:46 PM IST

चूरू. जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान के समापन पर कहा कि हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जबतक जिले में सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा जीरो नहीं हो जाता.

चूरू में सड़क सुरक्षा अभियान का हुआ समापन

बता दें कि 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चले इस सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बुधवार को अभियान के समापन पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यलय से इंद्रमणि पार्क तक निकाली गई इस वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने हरी झंडी दिखा रवाना किया.

पढ़ेंःचूरू में 5 हजार की आबादी वाले गांव की सुरक्षा सिर्फ एक कांस्टेबल के भरोसे

पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई इस वाहन रैली में स्लोगन लिखी हाथों में तख्तियां लिए पुलिसकर्मियों ने हेलमेट लगा बाइक चलाने का संदेश दिया. यातायात पुलिस द्वारा निकाली गई इस जन जागरूकता रैली में लेडी पेट्रोलिंग टीम और यातायात पुलिसकर्मी रहे. इससे पहले अभियान के तहत सप्ताह के हर दिन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

पढ़ेंःचूरू में ऑपरेशन आशा के तहत कार्रवाई, बालश्रम करते दो बच्चों को कराया मुक्त

सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों और पशुओं के रिफ्लेक्टर लगाए गए. स्कूल और कॉलेजों में विधार्थियो से पुलिसकर्मियो ने सवांद कार्यक्रम किए और विधार्थियो को इस दौरान यातायात नियमों की भी जानकारियां दी. अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और डेमो द्वारा भी लोगों को यातायात नियमों की जानकारियां दी गई और अभियान के अंतिम दिन वाहन रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details