चूरू.शहर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से हाल ही में दी गई चेतावनी पर गौर करें तो ये स्थिति आगामी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 30 मार्च से 2 अप्रेल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव का असर (Heat waves to continue in Rajasthan) रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को चूरू का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही चूरू प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. वहीं पिलानी प्रदेश में 43.1 डिग्री सेल्सियस के साथ एक नंबर पर है. जिले में सुबह से ही धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. दोपहर में धूप इतनी तेज हो गई कि शहर की सड़कें वीरान हो गई. लोग घरों में पंखों और कूलरों के सामने बैठ गए. शाम ढलने तक भी गर्म हवा का असर बरकरार रहा. पंखों और कूलरों की हवा भी बेअसर नजर आई.