चूरू.भीषण गर्मी का टार्चर अब भी जारी है. मंगलवार को चूरू में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी का तांडव ऐसा की शहर की सड़कों पर दीनभर अघोषित कर्फ्यू सा लगा रहता है. अंचल की धरती भी अब आग उगल रही है.
चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी...अधिकतम तापमान @ 48 डिग्री - people upset with heat
चूरू जिले में इन दिनों भीषण गर्मी अग्नि परीक्षा ले रही है. आसमान से अंगारे बरसने के बाद धरती भी अब जलने लगी है. अंचल में इमारते तपने लगी है. गर्म हवाओं से आमजन झुलस रहा है...
लू के थपेड़ो से आमजन अपने आप को झुलसा हुआ महसूस कर रहा है. घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों में पानी उबालने लगा है. सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम जतन करते दिखाई दे रहे हैं. भट्टी की तरह तपती सड़को को ठंडी करने नगरपरिषद की दमकल सड़को पर उतरी और पानी का छिड़काव किया. भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों से और मेन बाजारों से सुबह 10 बजे बाद लोग अपने घरों की और जाने लग जाते हैं. दीनभर कूलर पंखों की शरण लिए आमजन रहते हैं. इस प्रचंड गर्मी से बचने का प्रयास करता रहता है.