राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Churu @ 50 डिग्री: तापमान का अर्द्धशतक, मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा चूरू - सबसे गर्म शहर चूरू

चूरू में मंगलवार को गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाया. मंगलवार को चूरू देश का सबसे अधिक गर्म शहर रहा. यहां 4.30 बजते-बजते ही तापमान ने अर्द्धशतक लगा दिया और पारा 50 डिग्री जा पहुंचा.

चूरू में तापमान 50 डिग्री, 50 degrees temperature in Churu
मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा चूरू

By

Published : May 26, 2020, 6:24 PM IST

चूरू. जिला अपनी भीषण गर्मी के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. उसी भीषण गर्मी ने अब यहां अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को यहां के तापमान ने अर्द्धशतक लगा दिया. साथ ही यह भी बता दिया की आने वाले दिनों में सूर्य की तपिश का किस कदर कहर बरपने वाला यह सिद्ध कर दिया. बढ़ते तापमान के बाद आम जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है.

मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा चूरू

वहीं शहर के व्यस्तम मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आने लगा. वैसे तो लोग घरों से बाहर लॉकडाउन की वजह से कम ही निकल रहे हैं. पर जो निकल भी रहे हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस वक्त जूस और पेयजल पदार्थों की दुकान पर ही लोग ज्यादा नजर आ रहे हैं.

4:30 बजे लगा अर्द्धशतकः

मंगलवार को चूरू देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां की धरती आसमान से बरसने वालो अंगारों से तप रही थी. चूरू में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद मंगलवार को सुबह 8:30 बजे तापमान 37 डिग्री तो सुबह वहीं 11:30 बजते-बजते ही यहां का तापमान 45.0 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन दोपहर के 2:30 बजे यहां तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया तो 4:30 बजे यहां के तापमान ने अर्द्धशतक लगा दिया और पारा 50 डिग्री तक चला गया.

पढ़ें- चूरूः कोरोना संकट की इस घड़ी में मिल रही ताजी और ऑर्गेनिक सब्जिया

मई महीने में ही अर्द्धशतकः

चूरू में इस बार मई महीने में ही तापमान ने अर्द्धशतक लगा दिया. साल 2019 की बात करे तो1 जून को तापमान 50.6 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार जून महीने से पहले ही बूंदी में तापमान ने मई में ही अपना अर्द्धशतक जड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details