रतनगढ़ (चूरू). नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में विशाल जन रैली निकाली गई. यह रैली सर्वसमाज के तत्तवावधान में आयोजित कि गई. महंत दिनेश गिरी महाराज और विधायक अभिनेश महर्षी के नेतृत्व में आयोजित रैली में सैकड़ों युवक नारेबाजी करते हुए श्री ताल बालाजी मंदिर परिसर से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए गढ़ परिसर पहुंचे. जहां पर आम सभा का आयोजन किया गया.
चूरूः नागरीकता संसोधन कानून के समर्थन में निकली रैली - सर्वसमाज के तत्तवावधान में रैली निकाली
चूरू के रतनगढ़ में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में विशाल जन रैली निकाली गई. यह रैली सर्वसमाज के तत्तवावधान में आयोजित कि गई. इस अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता भी मौजूद था.
![चूरूः नागरीकता संसोधन कानून के समर्थन में निकली रैली नागरीकता संसोधन के समर्थन में निकली रैली, Rally in support of citizenship amendment, चूरू की खबर, churu news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5521688-thumbnail-3x2-churu.jpg)
पढ़ेंः चूरू: कोहरा और शीतलहर से राहत नहीं, 1.1 डिग्री पहुंचा तापमान
रैली को संबोधित करते हुए महंत दिनेश गिरी महाराज हिंदू एकता पर बल देते हुए कहा कि देश हित में किए गए कार्य की हमेशा सराहना करनी चाहिए. यह निर्णय देश हित के लिए है. कुछ लोग इसेको लेकर गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं जो देश हित में नहीं है. महंत ने कहा कि यह रैली इसीलिए निकली गई है कि रैली के माध्यम से लोग समझे की इस अधिनियम से हमे कोई खतरा नही है. विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि नागरिकता अधिनियम संसोधन से हजारों करोड़ो लोगों का हित होगा. इससे किसी का कोई नुकसान नही होगा. कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए यह गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की.