चूरू. वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए रविवार को चूरू पुलिस एक्शन में नजर आई. एसपी नारायण टोग्स की अगुवाई में निकले पुलिस प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया और बेवजह सड़कों पर निकले छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया. पुलिस के विशेष अभियान के दौरान सड़कों पर बेवजह निकलने वाले सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक नजर आए.
चूरू: वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटे चालान - Churu Police News
चूरू एसपी नारायण टोग्स की अगुवाई में रविवार को पुलिस प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया और बेवजह सड़कों पर निकले छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन को पालना करने की अपील की.
जिला कलेक्ट्रेट से निकले पुलिस प्रसाशन के काफिले में एसपी नारायण टोग्स की अगुवाई में पांच पुलिस थानों के जाप्ते सहित लाइन पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता और लेडी पेट्रोलिंग पुलिस की टीम रही. पुलिस के इस काफिले ने शहर के PWD रेस्ट हाउस के पास अपना डेरा डाला और करीब डेढ़ घंटे में ही दर्जनों वाहनों को सीज कर दिया और कोरोना एडवाइजरी की अवेहलना कर रहे लोगों के चालान काट दिए. जिसके बाद एसपी की अगुवाई में निकले पुलिस काफिले ने शहर के मुख्य बाजार का भ्रमण किया और सड़क पर मिलने वाले उन तमाम लोगों के चालान काटे जो वीकेंड कर्फ्यू में सड़कों पर घूम रहे थे.
पुलिस के रविवार को इस विशेष अभियान से लोगों मे हड़कम्प मच गया और बड़ी संख्या में वाहन सीज करने के बाद यातायात शाखा के आगे वाहनों को छुड़वाने वाले लोगो की भीड़ लग गई. एसपी नारायण टोग्स ने कहा कि पुलिस की यह सख्ती आगामी दिनों में भी रहेगी. उन्होंने आमजन से कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोग अपने घरों में ही रहे और अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकले.