चूरू.जिला पुलिस ने जिला मुख्यालय पर इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ खास तरीके से मनाया है. बता दें कि अपनों से दूर होने के बाद भी खाकी के इन जवानों ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ गुरूवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है जो कल तक सड़क और बस अड्डों पर घूम रहे थे.
बता दें कि चूरू पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा एक आपणी पाठशाला संचालित की जाती है. इस पाठशाला में बंदूक चलाने वाले खाकी के वो हाथ कलम चला रहे हैं और उन बच्चों को तालीम देने का कार्य कर रहे हैं. बता दें कि अपने फर्ज को बखूभी निभाने के चलते खाकी के जवान जो अपनों के बीच राखी का त्यौहार नहीं मना पाते हैं, इसलिए जवानों ने यह पहल की है. वह जवान ऐसे बच्चे जो कल तक बसअड्डे और सड़कों पर घूम-घूम कर एक-दो रुपए मांग अपना जीवनयापन कर रहे थे ऐसे बच्चों के साथ जवानों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.