राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख की 400 कार्टन अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त - 400 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

चूरू की डीएसटी और दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कंटेनर से 400 कार्टन शराब जब्त किया है. कंटेनर को भी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Churu police seized liquor
चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 2:01 PM IST

चूरू. डीएसटी और दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर के बॉक्स से शराब के 400 कार्टन जब्त किए हैं. पुलिस ने शराब व कंटेनर जब्त कर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

नाकाबंदी कर की गई कार्रवाई :पुलिस की ओर से बरामद शराब पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, जिसकी बाजार कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी जा रही है. दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि डीएसटी की आसूचना पर शनिवार रात एनएच 52 पर नाकाबंदी की गई थी, तभी एक डबल डेकर कंटेनर सामने से आ रहा था. डीएसटी व दूधवाखारा पुलिस ने कंटेनर को रूकवाया, जिसकी तलाशी लेने पर कंटेनर में बनाये गए बॉक्स में शराब के 400 कार्टन मिले. पुलिस ने शराब और कंटेनर को जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें :राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर 9 लाख की शराब जब्त, आलू की आड़ में की जा रही थी तस्करी

फोन पर ही होता था काम :पुलिस ने कंटेनर में सवार तस्कर सनावड़ा बाड़मेर निवासी 25 वर्षीय रूपाराम जाट और 19 वर्षीय लक्ष्मणाराम जाट को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने कहा कि प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. उनको केवल इतना बताया गया था कि आपको कंटेनर जयपुर लेकर जाना है. इसके आगे की बात फोन पर बताई जाएगी.

आज कोर्ट में करेंगे पेश :उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जब्त कंटेनर व शराब की बाजार कीमत करीब 45 लाख रूपए है. कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, जयप्रकाश, नरेश कुमार व शिवकुमार शामिल थे. इसी प्रकार डीएसटी की टीम में कांस्टेबल मुकेश कुमार, मोहरपाल, कुलदीप, अजय मुकेश व रामफल की विशेष भूमिका रही. दोनों तस्करों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से दोनों को रिमांड पर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details