चूरू.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखों के गोदाम को सील करने की कार्रवाई की. कोतवाली थाना पुलिस ने तहसीलदार ओमप्रकाश जैन के नेतृत्व में गठित टीम के साथ इस पूरी कारवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान टीम ने शहर के मोचीवाड़ा, उतरादा बाजार, नई सड़क स्थित 14 पटाखों के गोदामों को सील कर पटाखा व्यापारियों को पाबंद किया और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गावंडे के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से लगाए गए आतिशबाजी प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित करवाने और पटाखों के स्थायी अनुज्ञा पत्र धारी व्यापारियों के स्टॉक सील करने और अवैध आतिशबाजी का माल जब्त करने के निर्देश मिले थे.