चूरू.कोरोना काल में पुलिस ने ना सिर्फ लॉकडाउन का पालन करवाया बल्कि ऐसे लोगों को भी सबक सिखाया जो बार बार की समझाइश के बाद भी इस महामारी को लेकर गम्भीर नहीं हुए. लॉकडाउन में चूरू पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों से 23 लाख से भी ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल की है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं.
लॉकडाउन में लापरवाह और सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ चूरू पुलिस ने सख्त रुख्त अख्तियार कर रखा है. चूरू पुलिस लॉकडाउन का उल्लघन करने पर अब तक 136 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और जहर उगलने वाले 357 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं, चूरू पुलिस लॉकडाउन के दौरान 11 हजार 570 एमवी एक्ट के चालान काट कर तीन हजार वाहनों को सीज कर 23 लाख 50 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल चुकी है. इस दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा की लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियां शुरू करनी भी जरूरी हो गई हैं. तो ऐसे में आमजन को पहले से भी और अत्यधिक सावधान और सचेत रहने की आवश्यकता है.