चूरू.सरदारशहर में पिछले दिनों हुई बड़ी-बड़ी चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. हालांकि 8 मई को हुए एक डॉग चोरी के मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत कर 9 मई को ही बरामद कर (Police recovered dog of comedian Murari Lal Pareek) लिया.
बड़ी चोरियां नही खोल पाई सरदारशहर पुलिस, लेकिन कॉमेडियन के डॉग को ढूंढने में दिखाई सक्रियता - Police recovered dog of comedian Murari Lal Pareek
चूरू के सरदारशहर में कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक का डॉग 8 मई को चोरी हो गया था. पुलिस ने अतिसक्रियता दिखाते हुए डॉग को अगले ही दिन यानी की 9 मई को बरामद कर मुरारीलाल को सुपुर्द कर (Police recovered dog of comedian Murari Lal Pareek) दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस पुलिस ने डॉग को ढूंढ़ने में सक्रियता दिखाई, वह अभी तक हाल ही में हुए बड़ी-बड़ी चोरियों का सुराग क्यों नहीं लगा पा रही है.
![बड़ी चोरियां नही खोल पाई सरदारशहर पुलिस, लेकिन कॉमेडियन के डॉग को ढूंढने में दिखाई सक्रियता Churu Police recovered dog of comedian Murari Lal Pareek](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15318581-thumbnail-3x2-churu.jpg)
हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि 9 मई को मुरारीलाल पारीक ने मामला दर्ज करवाया था कि 8 मई को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके डॉग को चोरी कर ले गया. जिसके बाद सरदारशहर के धर्मपाल मुंड को यह डॉग तारानगर रोड के मामा-भांजा होटल के पास घायल अवस्था में दिखाई दिया. वह उस डॉग को अपने घर ले आया. पुलिस धर्मपाल मुंड के घर पहुंची और डॉग को बरामद कर पुलिस थाने में मुरारीलाल को सुपुर्द कर दिया. पिछले दिनों हुई कई बड़ी चोरियों में पुलिस एक दो मामलों को छोड़कर बाकी किसी भी मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वार्ड 24 में पिछले दिनों आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी चोरियां हुई थीं, जिनमें घरों में से नगदी व गहने चोरी हुए थे. लेकिन पुलिस उन मामलों में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है. कुछ दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में शहरवासियों ने वार्ड 24 में हुई एक बड़ी चोरी के बाद पुलिस थाने में जमकर प्रदर्शन किया था.