चूरू. हेड कॉन्सटेबल सत्यवीर सिंह का आरोप है कि उसकी बीमारी के बावजूद उसकी जिले के बाहर ड्यूटी लगाकर एएसपी लगातार मेंटली हैरेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के हिसाब से पीड़ित को रियायत दी जानी चाहिए.
हेड कॉन्सटेबल ने ये भी आरोप लगाए कि एएसपी उन्हें धमका रहे हैं जिसकी वजह से वे और उनका परिवार सदमे में हैं. जिला पुलिस के इस हेड कॉन्सटेबल ने अपने ही विभाग के एक उच्चाधिकारी पर प्रताड़ना देने के आरोप लगाकर आला अफसर के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.
हेड कॉन्सटेबल सत्यवीर सिंह ने कहा कि अधिकारी के इस व्यवहार और प्रताड़ना के बाद अब वे और उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में हैं. चूरू पुलिस के 47 वर्षीय हेड कॉन्सटेबल सत्यवीर सिंह ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब वह पुलिस कंट्रोल रूम में थे और कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी होने लगी तो इस समस्या को लेकर वे एएसपी योगेंद्र फौजदार के पास गए.
सत्यवीर ने कहा कि उन्होंने योगेंद्र फौजदार को अपनी व्यथा सुनाई तो योगेंद्र फौजदार भड़क गए और हेड कांस्टेबल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही सेवानिवृत्ति लेने के लिए हेड कॉन्सटेबल को धमकाया. अपने ही विभाग के आला अधिकारी का ऐसा बर्ताव देख कर हेड कॉन्सटेबल मानसिक तनाव में आ गया. पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि इस घटना के कुछ दिन बाद ही उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से द्वेषतापूर्ण तरीके से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. जबकि नियमानुसार उन्हें भेजा नहीं जा सकता था.
पढ़ें- शिक्षक की शर्मनाक करतूत : शादीशुदा होकर विधवा को दिया विवाह का झांसा, 4 साल तक किया दुष्कर्म