राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार, अवैध हथियारों के नेटर्वक का पता लगाने में जुटी पुलिस - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

ऑपरेशन प्रहार के तहत चूरू सदर थाना और जिला विशेष टीम ने कारवाई करते हुए शहर के चंदेल बांस निवासी युवक को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपी से पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.

crooks arrested in Churu, illegal weapons in Churu
चूरू में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2020, 5:41 AM IST

चूरू. जिले की सदर थाना पुलिस ने बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध देसी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई जिला विशेष टीम की सूचना पर की है.

चूरू में अवैध देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने शहर के चंदेल बास निवासी आरोपी युवक अमित कुमार को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से और अधिक खुलासे होने की भी संभावना है. जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लिया है.

पढ़ें-बाल मजदूरी करवाने वाले कारखाना मालिक व होटल मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और यह अवैध देशी कट्टा कहां से लाया था. सदर थाना पुलिस अवैध हथियारों के इस पूरे नेटर्वक का अब पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस की रडार पर गिरफ्तार आरोपी के कुछ अन्य साथी भी हैं, जिनकी सदर थाना पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details