चूरू. लॉकडाउन में चूरू पुलिस ना केवल कानून का पालन करवा रही है, बल्कि जरूरतमंद और असहायों के साथ-साथ बेजुबानों का भी ख्याल रख रही है. कोरोना काल में ड्यूटी के साथ-साथ चूरू पुलिस एक और फर्ज अदा कर रही है, वो फर्ज है इंसानियत का. चूरू पुलिस की यह तस्वीर कॉफी सुंदर है, जिसमें पुलिस के जवान बीमार और असहाय गायों को गौशाला में गुड़ खिला रहे हैं.
इस दौरान पुलिस के प्रति ना केवल आमजन की धारणा बदली है, बल्कि पुलिस का वो मानवीय रूप भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ-साथ एक और फर्ज अदा कर रहे हैं. चूरू पुलिस ने ना केवल जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन में राशन वितरण किया, बल्कि बेजुबानों का भी ख्याल रखा.
चूरू पुलिस के जवानों की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस के जवान गौशाला में गायों को गुड़ खिलाते नजर आ रहे हैं. पुलिस के इन जवानों की इस तस्वीर के मायने इसलिए भी खास हो जाते है, क्योकि इसी पुलिस के दामन पर कई बार ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए जाते है, जिसकी वह कसूरवार ही नहीं होती है.