राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार, जरूरतमंदों को बांटे कंबल - 70 हजार रुपए एकत्रित किए

चूरू पुलिस ने रविवार को एक अनोखी पहल करते हुए झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे परिवारों को कंबल वितरित किए. जिसके लिए पूरे पुलिस डिपार्टमेंट ने 2 दिन 70 हजार रुपए एकत्रित किए.

चूरू पुलिस खबर, churu police news
चूरू पुलिस ने बांटे कंबल

By

Published : Dec 29, 2019, 11:51 PM IST

चूरू. पुलिस का काम केवल कानून और व्यवस्था की हिफाजत तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब जिले की पुलिस सामाजिक सरोकार के आधार पर सराहनीय कदम बढ़ाती भी नजर आ रही है. एक अनुकरणीय पहल करते हुए चूरू पुलिस के कांस्टेबल से लेकर एसपी तक ने अंशदान कर 2 दिन में 70 हजार रुपए एकत्रित किए और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.

चूरू पुलिस ने बांटे झुग्गियों में कंबल

वहीं खानाबदोश परिवारों ने भी चूरू पुलिस का आभार जताया. खाकी के हाथों लुधियाना के गर्म कंबल पाकर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे इन लोगों के चेहरे खिल गए. चूरू पुलिस की कप्तान तेजस्विनी गौतम की अगुवाई में निकली खाकी की टीम ने शहर के दूरदराज कच्ची बस्तियों में जाकर कंबल वितरित किए.

पढ़ें: सावधान! अलवर के प्रवीण ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगवाए SPEAKER, ऑर्डर में मिला कागज का गत्ता

वहीं एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चूरू पुलिस सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को रुपए इकट्ठे कर कंबल वितरित कर रही है. इसमें पुलिस कांस्टेबल से लेकर पूरे पुलिस परिवार ने अपना सहयोग दिया है. अभी तक 140 कंबल वितरित किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details