राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चूरू की सदर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए दो शातिर डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इन्वेंटर की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे. डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा था.

smuggler arrested in Churu, Doda poppy smuggling in Churu
डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 10:46 PM IST

चूरू. एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत चूरू की सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी दो शातिर डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि शातिर तस्कर पुलिस की आखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में इन्वेंटर से भरे हुए बॉक्स की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे.

डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एनएच 52 ढाढ़र टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान जब ट्रक को रोक चालक परिचालक से पूछताछ की गई तो आरोपी पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर ट्रक की तलाशी ली गई तो इन्वेंटर की आड़ में दस किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा भरा हुआ मिला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के संगरूर निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी और अमरीक सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार...दिनदहाड़े चुरा ले गए थे लाखों के जेवरात

पुलिस ने डोडा पोस्त चूरा सहित ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच दुधवा थाना पुलिस को सौंप दी. वहीं पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह अवैध डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से लाए थे और पंजाब ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details