राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, 510 पेटी शराब बरामद - सुजानगढ़ में शराब तस्करी

चूरू की छापर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पशु आहार तुड़ी की आड़ में छिपाकर 510 पेटी अवैध शराब ले जा रहे थे.

Liquor smuggling arrested in Sujangarh, truck full of liquor recovered in Sujangarh
चूरू पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 7, 2021, 10:35 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). चूरू पुलिस जिले में हो रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को छापर पुलिस ने तुड़ी की आड़ में छिपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

चूरू पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के आदेशानुसार एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार एवं एएसपी सुजानगढ़ सीताराम माहिच के निर्देशानुसार वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई के सुपर विजन में नाकाबंदी कर रही छापर पुलिस एवं डीएसटी टीम ने ट्रक में पशु आहार तुड़ी की आड़ में छिपा कर ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

छापर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक से 510 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही ट्रक एवं उसका पीछा कर रही स्विफ्ट कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोयल ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने शैलेश कुमार पुत्र रमेश निवासी कुनवाता थाना देवोदर, जिला बनासकांठा गुजरात, पुरुषोत्तम लाल पुत्र ताराचंद निवासी वार्ड नं. 4 टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ और मुकेश पुत्र हंसराज सुथार निवासी वार्ड नं.17 टिब्बी जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जयपुर: NH-8 से चुराई गई ट्रक 18 घंटे में बरामद, आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी रामनारायण चोयल के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कुन्दनमल, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल सुल्तान, कांस्टेबल छगनलाल, कांस्टेबल रामनिवास के साथ ही डीएसटी टीम चूरू के सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला, हेड कांस्टेबल सजन कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल भीमसेन, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल रामचन्द्र शामिल थे. थानाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में शामिल टीम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details