चूरू. बेटी को बेचने के मामले में चूरू जिले की महिला पुलिस ने आरोपी मां को श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया.
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि 30 अक्टूबर को बिहार निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी मां ने पैसों के लिए उसका सौदा कर दिया. पीड़िता के मुताबिक मां ने दलाल के साथ मिलकर उसे चाकसू में बेचा. जहां आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
इसके बाद मां ने बेटी को अपने दोस्त के साथ मिलकर चूरू के धिरासर गांव में बेच दिया. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक मां उसे फिर से बेचने की फिराक में थी. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थानाधिकारी ने महिला थाने में आईपीसी की संगीन धाराओं में आरोपी मां सहित 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की थी. मंगलवार को कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.