राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिकेट बुकी चलाने वाले सटोरियों को चूरू पुलिस ने धर दबोचा - क्रिकेट बुकी

चूरू के जेबी रोड में पुलिस ने क्रिकेट बुकी चलाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सटोरियों के पास से नकद कैश के साथ मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं.

क्रिकेट के सटोरी,Cricket bookie

By

Published : Oct 1, 2019, 11:39 PM IST

चूरू. जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने मंगलवार को क्रिकेट बुकी चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए पांच सटोरियो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सटोरियों के पास से पैसे ,लैपटाप और मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के जेबी रोड पर की.

चूरू पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार

जेबी रोड पर यह कार्रवाई एएसपी सीताराम माहिच और डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने सटोरियों के पास से कुल 12 हजार 920 रुपए की नकदी बरामद की है.

पढ़ें. पूर्व राजनयिक जी पार्थसारथी के साथ खास बातचीत, कहा- ट्रंप पर नहीं कर सकते भरोसा

सटोरियों के पास से मिला ये समान

सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि सटोरियों के पास से नकदी के अलावा तीन लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, 24 मोबाइल , 2 सेटअप बॉक्स, एक ऑन लाइन भाव बॉक्स, एक डायरी और करीब एक दर्जन मोबाइलों के चार्जर बरामद किए हैं.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार इन सटोरियों के खिलाफ धारा 420, आईटीएक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज किया गया है. सुजानगढ़ पुलिस की हुई इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक राकेश सांखला सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी इन सटोरियों को पकड़ने के लिए गए थे. गिरफ्तार हुए सटोरी ललित अग्रवाल को पहले भी ऐसे मामले में पकड़ा जा चुका है. वहीं, सुजानगढ़ थानाधिकारी मुश्ताकखां का तबादला होते ही पुलिस की सटोरियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की चर्चा शहर में हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details