चूरू.कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितनी वारदातों को और कहां-कहां अंजाम दिया है. साथ ही आरोपी चोरी की गई बाइक को कहां बेचता था और उसके साथ चोरी की वारदात में और कौन शामिल था.
पढ़ें-हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव
गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ने जिला मुख्यालय पर भी कई बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने राजकीय भर्तिया अस्पताल के पास और धर्म स्तूप पुलिस चौकी के पास हुई बाइक चोरी की वारदात को उसने ही अंजाम दिया था.
बता दें कि धर्म स्तूप पुलिस चौकी के पास हुई बाइक चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस शातिर बाइक चोर तक पहुंचने में कामयाब रही.