चूरू. जिले की सरदारशहर पुलिस ने केरल की विवाहिता से दुष्कर्म (rape of Kerala woman in Churu) करने और दस लाख रुपए हड़पने के मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को सुजानगढ़ से गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बलराज मान ने बताया कि केरल निवासी एक विवाहिता ने 10 जुलाई को सरदारशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका पति ठेकेदारी का काम करता है. 2019 में उसकी सरदारशहर निवासी सुरेंद्र नाई से फोन पर जान पहचान हुई. युवक ने उसकी गाड़ी किराए पर लगाने, किस्त जमा कराने और महीने के 15000 रुपए देने का सौदा तय किया था. युवक ने बैंक में खाता खुलवाने के बहाने उसको यहां बुलाया और खाने में कुछ मिला दिया. जिसके कारण वह बेहोश हो गई. बेहोशी हालत में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया व वीडियो बना लिया और ब्लैकमेलिंग करता रहा.