राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के बाशिंदे फिर निराश, दिनभर छाए रहे बादल...लेकिन बरसे नहीं - राजस्थान

चूरू में दो दिन में कई बार बारिश के आसार बने लेकिन बारिश नहीं हुई. सोमवार को भी दिनभर बादल छाए रहे लेकिन चूरू के बाशिंदों को उमस के सिवा कुछ नहीं मिला.

दिनभर छाए रहे बादल पर नहीं हुई बारिश

By

Published : Jul 15, 2019, 10:12 PM IST

चूरू. जिले के बाशिंदों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है लेकिन बदरीया काली घटाओं को दिखाकर लोगों के उम्मीदों पर पानी फेर देती है. दो दिन में कई बार बारिश के आसार भी बने लेकिन हर बार बादलों ने निराश ही किया. सोमवार को भी दिन में बादल छाए रहे इससे उमस बढ़ी और बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को मायूस होना पड़ा. हालांकि बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहा लेकिन उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा.

करीब एक सप्ताह पहले हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली थी वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए और वे खेतों की जुताई में लग गए थे. एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद अब दो दिन से उमस ने परेशान कर रखा है. चूरू के लोगों को अब भी बारिश का इंतजार है.

दिनभर छाए रहे बादल पर नहीं हुई बारिश
कभी धूप तो कभी छांव

दिन में मौसम ने कई बार रंग बदला. कभी धूप तो कभी छांव रही. हालांकि पूरे दिन में तीखी धूप नहीं निकली और सूरज अधिकतर समय बादलों की ओट में ही छुपा रहा, जिससे गर्मी का असर कम रहा लेकिन बादल छाए रहने से उमस बढ़ती रही.

सबसे ज्यादा असर दोपहर में तो शाम को राहत

उमस का सबसे ज्यादा असर दोपहर में रहा वहीं शाम को उमस से राहत मिली. दिन में शहर के कई इलाकों में कई जगह कुछ समय के लिए बिजली की कटौती होने से उमस ने परेशान किया.

बारिश के लिए अभी ओर करना होगा इंतजार

मौसम के जानकारों की मानें तो लोगों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. चूरू में अभी तक एक-दो दिन के लिए बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details