चूरू. जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकीय विधि महाविद्यालय में 'महिलाओं के अधिकार' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को कानून और अधिकारों की जानकारी दी. गोष्ठी में खासकर महिलाओं से जुड़े कानूनों पर ज्यादा चर्चा की गई. बता दें कि इससे कॉलेज में 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्राएं है.
इस दौरान गोष्टी को महिला थाना प्रभारी राजेश और कोतवाली थाना प्रभारी नरेश गेरा और राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सैनी ने विधि महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स की ओर से पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी अतिथियों ने दिए. इस दौरान विद्यार्थियों में लॉ के प्रति काफी उत्साह भी देखने को मिला.