राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : विधि महाविद्यालय में एसपी ने स्टूडेंट्स को कानून और अधिकारों की दी जानकारी - राजकीय विधि महाविद्यालय चूरू

चूरू में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकीय विधि महाविद्यालय में 'महिलाओं के अधिकार' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान महात्मा गांधी के सिद्धांतों और देश की आजादी में उनकी संघर्षों पर चर्चा की गई. साथ ही विधि क्षेत्र में कॅरियर को लेकर भी चर्चा की गई.

churu news, women rights, चूरू समाचार, विधि महाविद्यालय

By

Published : Oct 5, 2019, 3:13 PM IST

चूरू. जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकीय विधि महाविद्यालय में 'महिलाओं के अधिकार' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को कानून और अधिकारों की जानकारी दी. गोष्ठी में खासकर महिलाओं से जुड़े कानूनों पर ज्यादा चर्चा की गई. बता दें कि इससे कॉलेज में 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्राएं है.

चूरू में विधि महाविद्यालय में 'महिलाओं के अधिकार' विषय पर गोष्ठी का आयोजन

इस दौरान गोष्टी को महिला थाना प्रभारी राजेश और कोतवाली थाना प्रभारी नरेश गेरा और राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सैनी ने विधि महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स की ओर से पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी अतिथियों ने दिए. इस दौरान विद्यार्थियों में लॉ के प्रति काफी उत्साह भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम

बता दें कि गोष्ठी में महात्मा गांधी के सिद्धांतों, वकालत के अचीवमेंट और देश की आजादी में उनकी संघर्षों पर चर्च की गई. साथ ही गोष्टी में महिलाओं के अधिकारों पर भी चर्चा की गई और उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत कराया गया. इस दौरान विधि के क्षेत्र में कॅरियर को लेकर चर्चा की गई. वहीं कॉलेज के 4 स्टूडेंट्स ने भी गांधी के जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाए. इसके अलावा लॉ के क्षेत्र में कैरियर को लेकर विद्यार्थियों की ओर से अतिथियों से सवाल भी पूछे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details