चूरू. जिले में सरकारी शुल्क से ज्यादा वसूलना और फर्जीवाड़ा करना जिले के नो ई-मित्र संचालकों को भारी पड़ गया. लोगों से मिली शिकायतों पर जब जांच की गई तो ई-मित्र कियोस्को का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने नो ई- मित्र संचालकों को सस्पेंड कर दिया .
कलेक्टर नायक ने बताया कि इन ई-मित्र संचालकों द्वारा आमजन से सेवा शुल्क से अधिक राशि लेना और निर्धारित स्थान पर ई-मित्र का संचालन नहीं करना, फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मोहर का उपयोग करना सहित रेट लिस्ट में एडिटिंग कर लगाना इत्यादि शिकायतें मिली थी. जिनको जांच में दोषी पाया और कार्रवाई करते हुए इन्हें सस्पेंड किया गया है.