राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 2 दोषियों को आजीवन कारावास

चूरू में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले के दो दोषियों को पॉक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

churu news, चूरू दुष्कर्म, Decision in rape case

By

Published : Aug 9, 2019, 10:44 PM IST

चूरू.सरदारशहर थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने दोषी को आजावन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह आदेश पॉक्सो मामले की विशेष अदालत ने दिया है.

दुष्कर्म मामले में 2 दोषियों को आजीवन कारावास

दरअसल, यह मामला वर्ष 2017 का है. जब सरदारशहर थाना इलाके में 20 जून 2017 को नाबालिग बालिका के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद बालिका को पुलिस ने 28 जून 2017 को बीकानेर से बरामद किया था. चूरू पॉक्सो कोर्ट के अपरलोक अभियोजक वरुण सैनी ने बताया कि आरोपियों ने बालिका को उस वक्त अगवा किया, जब वह एक शादी समारोह में गई थी. रात में बहला-फुसलाकर दो युवक उसे बीकानेर ले गए. जहां नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

यह भी पढ़ें: नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

बालिका की तलाश में जुटी पुलिस ने 28 जून 2017 को बालिका को बीकानेर में मिली. पुलिस ने मामले की जांच कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पोक्सो कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उन पर 20 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details