चूरू. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चूरू के लोगों का शेखावाटी से हाड़ौती के बीच रेल मार्ग के जरिए जुड़ाव हो ही गया. सांसद राहुल कस्वा के प्रयासों के बाद कोटा-जयपुर-कोटा ट्रेन का हिसार तक विस्तार हो गया है. चूरू से शुक्रवार सुबह सांसद राहुल कस्वा ने रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाया चूरू होकर संचालित होगी. जबकि 4 दिन वाया सीकर, झुंझुनू, लोहारू होकर हिसार तक चलेगी. इस ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर सांसद राहुल कस्वा ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही चूरू से कुछ और नई ट्रेनों की शुरुआत भी हो सकती है. सांसद राहुल कस्वा ने संकेत दिए कि जल्द ही चूरू को कुछ और नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पहले यह ट्रेन झुंझुनू होकर ही प्रस्तावित थी. लेकिन वे इसे रेल मंत्री के जरिए 3 दिन के लिए चूरू से संचालन में कामयाब रहे. इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री का आभार जताया.
यह भी पढ़ें : चूरू में खेल का विस्तार करेंगे: सांसद राहुल कस्वा