राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब घर-घर जाकर कचरा उठाएंगे ऑटो टिपर, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक के लिए नगर परिषद ने शुरू की कवायद - चूरू ऑटो टिपर कचरा संग्रहण

चूरू शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में आग लाने के लिए अब नगर परिषद ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. शहर की कचरा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सभापति और आयुक्त ने कचरा संग्रहण करने वाले 18 ऑटो टिपरों को हरी झंडी दिखाई.

Churu nagar parishad rank in Swachh survekshan, garbage collection in churu, चूरू की खबर, चूरू में कचरा संग्रहण
Churu nagar parishad rank in Swachh survekshan, garbage collection in churu, चूरू की खबर, चूरू में कचरा संग्रहण

By

Published : Jan 2, 2021, 7:26 AM IST

चूरू.स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल होने के लिए और अच्छी रैंक हासिल करने के लिए अब चूरू नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है शुक्रवार को नगर परिषद सभापति पायल सैनी और आयुक्त सीताराम कुमावत ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए लगाए गए 18 ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर शहर के वार्डो में सफाई व्यवस्था के लिए रवाना किया.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल होने और अच्छी रैंक हासिल करने के लिए तैयारियां शुरू

सभापति पायल सैनी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य को लेकर नगर परिषद द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा चूरू नगर परिषद को 18 नए ऑटो टिपर मिलने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा. शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों की शिकायत कम होगी. घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान अब तक लोग स्वयं आकर ऑटो टिपर में कचरा डालते थे लेकिन अब ऑटो टिपर के साथ रहने वाला स्वच्छता सैनानी ही स्वयं घर से कचरा उठाकर ऑटो टिपर में डालेगा.

पढ़ेंःबिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

नगर परिषद आयुक्त सीताराम कुमावत ने कहा कि अतिरिक्त ऑटो टिपर उपलब्ध होने से अब जिन गलियों में दो या तीन दिन में एक बार ऑटो टिपर जाता था वहां अब नियमित रूप से ऑटो टिपर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details