राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कचरे को लेकर विवाद: चूरू सभापति पति ने आबकारी विभाग कार्मिकों को दी तबादले की धमकी...Video हुआ Viral! - चूरू नगर परिषद

चूरू नगर परिषद की चेयरमैन के पति का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो अपने दबंग अंदाज में आबकारी विभाग कर्मियों को धमकाते नजर आ रहें हैं. ये धमकी कचरे को लेकर दी गई है. इस मसले को लेकर अब आबकारी विभाग और नगर परिषद आमने सामने है.

viral video
पायल सैनी के पति का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 25, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:02 PM IST

चूरू:कचरा डालने के विवाद में नगर परिषद की चेयरमैन पायल सैनी के पति को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने आबकारी विभाग के कार्मिकों को तबादले की धौंस दी. अब कार्मिकों ने कलक्टर को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. धमकी वाले घटनाक्रम का Video Viral हो गया है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

कचरे को लेकर विवाद

बड़ी खबर : राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, यहां जानिये सबकुछ

ये है मामला

चूरू में लगातार कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि नगर परिषद का ठेकेदार आबकारी विभाग के पास खाली पड़ी जमीन पर कचरा डलवा रहा है. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस बात का विरोध विभाग कार्मिकों ने किया और फिर सभापति महोदय के पति नारायण बालान ने एंट्री मारी. बालान ने अपने सहयोगी शिवकुमार शर्मा के साथ मिलकर कर्मचारियों के तबादला करवाने की धमकी दी.

विभाग ने कलक्टर को लिखा खत

जिला आबकारी अधिकारी ने इस मसले को लेकर कलक्टर को खत लिखा है. जिसमें लिखा है कि नगर परिषद की और से करीब डेढ साल से विभाग के दफ्तर के पास खाली पड़ी जमीन में मृत पशु व शहर का कचरा जबरन डाला जा रहा है, जबकि यहां पर निर्धारित डंपिंग यार्ड नहीं है. नगर परिषद आयुक्त को कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या के सामाधान की दिशा में प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. बदबू व मच्छरों की भरमार के चलते कार्मिकों को काम करने में परेशानी हो रही है.

कचरा डालने की बात को ही लेकर मंगलवार को जिला आबकारी विभाग के कार्मिकों ने संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाया. वह नही आए इसके बाद परिषद के सफाई निरीक्षक मौके पर आए और अपनी मजबूरी जताई. कार्मिकों के अनुसार बाद में सभापति के पति नारायण बालान और शिवकुमार शर्मा आबकारी विभाग के कार्यालय आए. कार्मिकों को तबादला करवाने की धमकी दे डाली.

इनकी धमकी का क्या मतलब

आबकारी कार्मिक परेशान हैं और गुस्से में भी हैं. उनका साफ कहना है कि बालान न तो हमारे जनप्रतिनिधि हैं न ही अधिकारी. तो किस आधार पर धमकी दे रहे हैं?

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details