राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संसाधनों के अभाव में अब प्रतिभाएं नहीं तोड़ेंगी दम: राहुल कस्वां - Khelo India Center

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने शनिवार को खिलाड़ियों को किट वितरित की. इस मौके पर उन्होनें खिलाड़ियों को संसाधनों का अभाव नहीं होने देने की बात कही. देशभर में खेलो इंडिया सेंटर के तहत कुल 59 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें से 3 सेंटर चूरू को मिले हैं.

churu mp rahul kaswan,  churu mp rahul kaswan distributed kit
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने खिलाड़ियों को किट वितरित की

By

Published : Sep 5, 2020, 10:25 PM IST

चूरू.जिला खेल स्टेडियम में शनिवार शाम खेल किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सांसद राहुल कस्वां ने 48 खिलाड़ियों को खेल किट वितरित किए. बता दें कि देशभर में खेलो इंडिया सेंटर के कुल 59 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से तीन सेंटर चूरू को मिले हैं.

खेलो इंडिया सेंटर के तहत 3 सेंटर चूरू को मिले हैं

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व हॉकी कोच नंद कुमार शर्मा ने की. किट वितरित करने के बाद सांसद ने जिला खेल स्टेडियम में पौधारोपण कर हरियाली अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर सांसद ने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाएं अब संसाधनों के अभाव में दम नहीं तोड़ेगी. भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से संचालित सांई विस्तार केंद्र से हॉकी, हैंडबॉल और टेबल टेनिस के खेलों को 2 अक्टूबर से खेलो इंडिया में शामिल कर लिया जाएगा.

पढ़ें:SPECIAL: श्रम विभाग की फाइलों में अटकी मजदूरों की सांसें, सिलिकोसिस के इलाज से लिए कहां से आएगा पैसा!

प्रत्येक खेलो इंडिया सेंटर के संचालन के लिए हर साल सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही इन सेंटर्स में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों की संख्या भी बढ़ाकर 20 से 30 कर दी गई है. खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को 'खेलो इंडिया' के अंडर देश में होने वाले मैचों में सीधे प्रवेश दिया जाएगा. इस अवसर पर कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिले का कोई भी खिलाड़ी को सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच जयवीर सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव नरेश सांगवान, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा ने भी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details