चूरू.सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक और सत्य से परे बताया. उन्होंने सीएम गहलोत की बजट घोषणा के बारे में कहा कि उन्हें बजट घोषणाओं के लागू होने पर संशय है.
सांसद कस्वां ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले 2 बजट में जो घोषणाएं की गईं थीं वे आज तक पूर्ण नहीं हुई हैं. सांसद राहुल कस्वां ने कहा सरकार के पास इन घोषणाओं को लागू करने का कोई रोड मैप नहीं है. सांसद ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से जो योजनाएं लागू की गई थी उन योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई दीनदयाल उपाध्याय योजना राज्य सरकार के असहयोग के करण प्रदेश में लागू नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर अब तक चूरु को एक भी सड़क नहीं मिली. जबकि चूरू और तारानगर के मध्य रोड बनाने की घोषणा पिछले बजट में की गई थी. वह अभी अधूरी पड़ी है.