राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजगढ़ SHO सुसाइड केस पर बोले चूरू सांसद, CBI जांच पब्लिक की डिमांड थी... जल्द पूरे Episode का पर्दाफाश होगा - CBI जांच की मांग

चूरू सांसद ने राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि CBI जांच की मंजूरी के बाद प्रदेश पुलिस की भी हिम्मत बढ़ेगी. वहीं पब्लिक की भी डिमांड थी कि मामले की CBI से जांच करवाई जाए.

rajgarh SHO suicide case  churu mp rahul kaswa  churu news  rahul kaswa statement  राजगढ़ SHO सुसाइड मामला
जल्द ही पूरे Episode का पर्दाफाश होगा : सांसद

By

Published : Jun 5, 2020, 8:49 PM IST

चूरू.देश और प्रदेश के चर्चित राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की CBI से जांच करवाने की प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद सांसद राहुल कस्वा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद कस्वा ने कहा कि राजगढ़ (Rajgarh) सहित प्रदेश और देश से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की एक पब्लिक डिमांड थी. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कैंपेन भी चलाया गया और सरकार (Government) को आखिरकार जांच के आदेश देने पड़े.

जल्द ही पूरे Episode का पर्दाफाश होगा : सांसद

सांसद ने कहा कि लोगों की मांग और भावनाओं के साथ हमने भी सरकार से CBI जांच की मांग की थी, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. कस्वा ने कहा कि इसके लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद देते हैं. CBI जांच की मंजूरी के बाद प्रदेश पुलिस की भी हिम्मत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मामले में Political लोगों के हस्तक्षेप के भी इसमें आरोप लगे हैं जो साफ होना बेहद जरूरी था. कस्वा ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय मे इस पूरे एपिसोड का फर्दाफाश होगा और मामले की सारी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए.

सरकार पर दबाव बना इसलिए CBI जांच की मंजूरी दी

सांसद कस्वा ने कहा कि मामले की CBI से जांच की मांग इसलिए कि गई थी कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और कांग्रेस की विधायिका पर लोगों ने बहुत से आरोप लगाए हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई बातें चली हैं. कस्वा ने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और वह अगर मामले की जांच करती है, तो पता चलेगा कि किसमें में किस का क्या रोल रहा है और किस ने उन पर दबाव बनाया और कैसे उन्होंने सुसाइड किया. कस्वा ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाया गया. इसलिए उसने CBI जांच की मंजूरी दी अन्यथा लगता नहीं की सरकार मंजूरी देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details