चूरू.देश और प्रदेश के चर्चित राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की CBI से जांच करवाने की प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद सांसद राहुल कस्वा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद कस्वा ने कहा कि राजगढ़ (Rajgarh) सहित प्रदेश और देश से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की एक पब्लिक डिमांड थी. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कैंपेन भी चलाया गया और सरकार (Government) को आखिरकार जांच के आदेश देने पड़े.
सांसद ने कहा कि लोगों की मांग और भावनाओं के साथ हमने भी सरकार से CBI जांच की मांग की थी, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. कस्वा ने कहा कि इसके लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद देते हैं. CBI जांच की मंजूरी के बाद प्रदेश पुलिस की भी हिम्मत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मामले में Political लोगों के हस्तक्षेप के भी इसमें आरोप लगे हैं जो साफ होना बेहद जरूरी था. कस्वा ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय मे इस पूरे एपिसोड का फर्दाफाश होगा और मामले की सारी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए.