राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू सांसद ने चिकित्सालय के पीएमओ को सौंपी पीपीई किट - Rajasthan news

चूरू में मेडिकल सिस्टम को मजबूत बनाने और चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए चूरू सांसद राहुल कस्बा ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय में पीपीई वितरित की. साथ ही कहा कि चिकित्सालय में कोरोना जांच के लिए मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है.

कोरोना खबर , PPE kit handed over to hospital
पीएमओ को सौंपी पीपीई किट

By

Published : Apr 26, 2020, 7:51 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान के जिले चूरू के सांसद राहुल कसवा रविवार को रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर पीएमओ राजेंद्र गौड़ को चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी. इस अवसर पर रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया सहित चिकित्सक मौजूद रहे.

पीएमओ को सौंपी पीपीई किट

चूरू सांसद राहुल कस्बा ने बताया कि जिले के मेडिकल सिस्टम को मजबूत करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसी के तहत सभी तहसीलों पर करीब तीन लाख की लागत की पीपीई किट दी जा रही है. जिसके चलते रतनगढ़ में पीपीई किट पीएमओ को सौंपी.

पढ़ेंःMSME इकाइयों में फैली अफवाह को सरकार ने नकारा, कहा- संक्रमित कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी

वहीं सांसद कस्बा ने बताया कि पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री के लिए यह एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसके लिए अभी पांच लाख की किट का ऑर्डर दिया गया. साथ ही जांच के लिए मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details